Villagers Meet MLA Roshanlal Chaudhary Over Road Construction Issues in Bhadaninagar सड़क निर्माण को लेकर की चिकोर गांव में बैठक, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsVillagers Meet MLA Roshanlal Chaudhary Over Road Construction Issues in Bhadaninagar

सड़क निर्माण को लेकर की चिकोर गांव में बैठक

भदानीनगर में विधायक रोशनलाल चौधरी के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई, जिसमें सड़क निर्माण बंद होने की समस्या पर चर्चा की गई। मापी के कारण कई घर टूट रहे हैं, इसलिए मापी को बीच सड़क से किया जाएगा। जल निकासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 17 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण को लेकर की चिकोर गांव में बैठक

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भदानीनगर में निर्माणाधीन सड़क को लेकर विधायक रोशनलाल चौधरी के साथ ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें बताया गया कि विगत कुछ दिनों से सड़क निर्माण बंद है। इसकी वजह मापी है, जो एक ओर किए जाने की वजह से कई घर जद में आकर टूट रहे हैं और कई एक तो पूरी तरह उजड़ जा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए तय हुआ कि मापी बीच सड़क से दोनों ओर होगी। इससे ग्रामीणों का कम नुकसान होगा। साथ ही लादी मोड़ से भवानी महतो के घर तक सड़क के दोनों ओर गाडवाल भी बनाने पर बात हुई ताकि जल निकासी में समस्या न उत्पन्न हो। इसके अलावा जर्जर पुल का के स्थान पर नए पुल का निर्माण हो। बैठक में टिकेश्वर महतो, मनोज राम, देवानंद महतो, रामफल बेदिया, भवानी महतो, कृष्ण कुमार कुशवाहा, दीपक कुशवाहा, प्रेम बेदिया, सागर दांगी दीनानाथ महतो, प्रेम महतो, बिंदेश बेदिया, लक्ष्मी नारायण दांगी, शिवनंदन दांगी, गणेश महतो, शंकर तुरी, शिवचरण महतो, सुरेंद्र महतो, कालिदास प्रसाद, उमेश कुशवाहा, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, द्वारिका बेदिया आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।