Lucknow Weather Alert Rain and Storms Expected in Upcoming Days मौसम बदला, बदलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow Weather Alert Rain and Storms Expected in Upcoming Days

मौसम बदला, बदलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी

Lucknow News - लखनऊ में मौसम अचानक बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, बहराइच और श्रावस्ती में गरज के साथ बारिश और तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 10:01 PM
share Share
Follow Us on
मौसम बदला, बदलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता चढ़ते हुए पारे के बीच गुरुवार शाम को अचानक मौसम बदल गया। इस दौरान लखनऊ में बदलों की आवाजाही के बीच कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। इन सबसे के बीच लखनऊ मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए आगामी तीन दिनों तक बारिश, आंधी का अलर्ट किया है। जहां यूपी के अधिकांश जिलों में लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, बहराइच व श्रावस्ती में गरज के बारिश और अचानक तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लखनऊ और आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। जहां लखनऊ में आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट की संभावना जताते हुए गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।