easy tricks to make your old smartphone feel new you must try now जुगाड़: एकदम नए जैसा हो जाएगा आपका पुराना स्मार्टफोन, बस इतना करना होगा
Hindi Newsफोटोजुगाड़: एकदम नए जैसा हो जाएगा आपका पुराना स्मार्टफोन, बस इतना करना होगा

जुगाड़: एकदम नए जैसा हो जाएगा आपका पुराना स्मार्टफोन, बस इतना करना होगा

अगर आपका पुराना फोन स्लो हो गया है और उसे यूज करने में मजा नहीं आ रहा तो कुछ आसान सुधार किए जा सकते हैं। हम कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जो पुराने फोन को नए जैसा बना देंगे।

Pranesh TiwariFri, 11 April 2025 08:34 PM
1/7

पुराने फोन को नए जैसा बनाने का तरीका

फोन पुराना होने की स्थिति में धीरे-धीरे धीमा होने लगता है, बैटरी जल्दी खत्म होती है, ऐप्स क्रैश करने लगते हैं और नया फोन खरीदने का ख्याल सताने लगता है। लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी और मेहनत से काम लें, तो बिना नया फोन खरीदे ही अपने पुराने स्मार्टफोन को एकदम नया जैसा बना सकते हैं।

2/7

फोन को क्लीन और अपडेट करें

अक्सर हम अपने फोन में ऐसे ऐप्स भर लेते हैं जिनका हम सालों से इस्तेमाल नहीं करते। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन की स्पीड पर बुरा असर डालते हैं। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से सारे फालतू ऐप्स, डुप्लीकेट फोटोज, और कैशे फाइल्स को हटा देना चाहिए। इसके बाद उसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए।

3/7

रिफ्रेश करें फोन की होम-स्क्रीन

नए आइकन पैक, वॉलपेपर और कस्टम लॉन्चर यूज करके आप अपने फोन को एकदम नया लुक दे सकते हैं। Nova Launcher, Microsoft Launcher जैसे ऑप्शंस आपको ना सिर्फ विजुअल बदलाव का अनुभव देते हैं, बल्कि परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हैं। साथ ही, फालतू विजेट्स और एनिमेशन को हटाकर आप बैटरी की खपत भी कम कर सकते हैं और फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

4/7

बैटरी लाइफ को सुधारना भी जरूरी

मौजूदा फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर यह जांचें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खा रहे हैं। जरूरत ना हो तो ऐसे ऐप्स को हटा दें या 'Battery Saver' मोड में रखें। आप बैटरी बदलवा भी सकते हैं।

5/7

डिवाइस को फैक्ट्री रीसेट करें

आपका फोन बार-बार हैंग हो या ऐप्स क्रैश करें तो फोन फैक्ट्री रीसेट किया जा सकता है। बता दें, फैक्ट्री रीसेट से फोन पूरी तरह साफ हो जाता है और बिल्कुल वैसा हो जाता है जैसा आपने उसे पहली बार खरीदा था। ध्यान रहे, रीसेट से पहले अपने जरूरी डाटा का बैकअप लेना ना भूलें।

6/7

अपग्रेड करें एक्सेसरीज

पुराने एक्सेसरीज बदलने भर से आपको फोन नए जैसा लग सकता है। उदाहरण के लिए, कोई अच्छा केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर, ब्लूटूथ इयरफोन या मोबाइल स्टैंड आपके यूजर एक्सपीरियंस कोऔर बेहतर बना सकते हैं।

7/7

क्लाउड स्टोरेज कर सकते हैं यूज

फोन का स्टोरेज कम हो और दिक्कत आ रही हो तो आप क्लाउड स्टोरेज यूज कर सकते हैं। Google Photos, OneDrive, या iCloud जैसी सेवाएं आपको फोटो और फाइल्स को ऑनलाइन सेव करने की सुविधा देती हैं, जिससे आपके फोन में जगह खाली हो जाती है और स्पीड भी बढ़ जाती है।