फोन पुराना होने की स्थिति में धीरे-धीरे धीमा होने लगता है, बैटरी जल्दी खत्म होती है, ऐप्स क्रैश करने लगते हैं और नया फोन खरीदने का ख्याल सताने लगता है। लेकिन अगर आप थोड़ी सी समझदारी और मेहनत से काम लें, तो बिना नया फोन खरीदे ही अपने पुराने स्मार्टफोन को एकदम नया जैसा बना सकते हैं।
अक्सर हम अपने फोन में ऐसे ऐप्स भर लेते हैं जिनका हम सालों से इस्तेमाल नहीं करते। ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और फोन की स्पीड पर बुरा असर डालते हैं। ऐसे में सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से सारे फालतू ऐप्स, डुप्लीकेट फोटोज, और कैशे फाइल्स को हटा देना चाहिए। इसके बाद उसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना चाहिए।
नए आइकन पैक, वॉलपेपर और कस्टम लॉन्चर यूज करके आप अपने फोन को एकदम नया लुक दे सकते हैं। Nova Launcher, Microsoft Launcher जैसे ऑप्शंस आपको ना सिर्फ विजुअल बदलाव का अनुभव देते हैं, बल्कि परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाते हैं। साथ ही, फालतू विजेट्स और एनिमेशन को हटाकर आप बैटरी की खपत भी कम कर सकते हैं और फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
मौजूदा फोन की बैटरी सेटिंग्स में जाकर यह जांचें कि कौन-से ऐप्स सबसे ज्यादा बैटरी खा रहे हैं। जरूरत ना हो तो ऐसे ऐप्स को हटा दें या 'Battery Saver' मोड में रखें। आप बैटरी बदलवा भी सकते हैं।
आपका फोन बार-बार हैंग हो या ऐप्स क्रैश करें तो फोन फैक्ट्री रीसेट किया जा सकता है। बता दें, फैक्ट्री रीसेट से फोन पूरी तरह साफ हो जाता है और बिल्कुल वैसा हो जाता है जैसा आपने उसे पहली बार खरीदा था। ध्यान रहे, रीसेट से पहले अपने जरूरी डाटा का बैकअप लेना ना भूलें।
पुराने एक्सेसरीज बदलने भर से आपको फोन नए जैसा लग सकता है। उदाहरण के लिए, कोई अच्छा केस, स्क्रीन प्रोटेक्टर, ब्लूटूथ इयरफोन या मोबाइल स्टैंड आपके यूजर एक्सपीरियंस कोऔर बेहतर बना सकते हैं।
फोन का स्टोरेज कम हो और दिक्कत आ रही हो तो आप क्लाउड स्टोरेज यूज कर सकते हैं। Google Photos, OneDrive, या iCloud जैसी सेवाएं आपको फोटो और फाइल्स को ऑनलाइन सेव करने की सुविधा देती हैं, जिससे आपके फोन में जगह खाली हो जाती है और स्पीड भी बढ़ जाती है।