Muzaffarpur Silent March on April 26 to Submit Memorandum to President 26 अप्रैल को शहर के पांच क्षेत्रों से मौन जुलूस, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Silent March on April 26 to Submit Memorandum to President

26 अप्रैल को शहर के पांच क्षेत्रों से मौन जुलूस

मुजफ्फरपुर में नागरिक समाज और मिल्लत कमेटी की ओर से प्रेसवार्ता आयोजित की गई। 26 अप्रैल को होने वाले संयुक्त मार्च में बड़ी संख्या में लोग गांवों से शहर पहुंचेंगे। मौन जुलूस जेल चौक, पक्की सराय, कच्ची...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 23 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
26 अप्रैल को शहर के पांच क्षेत्रों से मौन जुलूस

मुजफ्फरपुर। नागरिक समाज एवं मुजफ्फरपुर मिल्लत कमेटी के तत्वावधान में संयुक्त प्रेसवार्ता इंसाफ मंच के सचिव इंजीनियर जफर आजम के आवास पर किया गया। इसमें बताया गया कि प्रस्तावित 26 अप्रैल के संयुक्त मार्च को सफल बनाने के लिए बड़ी संख्या में गांव-गांव से लोग शहर पहुंचेंगे। वक्फ बचाओ संविधान बचाओ संयुक्त मंच के कॉर्डिनेटर मोहम्मद इश्तेयाक ने कहा कि 26 अप्रैल को शहर के पांच क्षेत्रों से मौन जुलूस निकलेगा। जिला भर के लोग कंपनीबाग में मुजफ्फरपुर क्लब में जमा होकर जिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। मोहम्मद इश्तेयाक ने बताया कि नगर के जेल चौक, पक्की सराय, कच्ची सराय, मिठनपुरा, नीम चौक, माड़ीपुर, ब्रह्मपुरा और अन्य इलाके से मौन जुलूस समाहरणालय स्थल तक पहुंचेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।