New Civil Surgeon Dr Raj Kumar Chaudhary Inspects Sadar Hospital in Kishanganj नव पदस्थापित सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsNew Civil Surgeon Dr Raj Kumar Chaudhary Inspects Sadar Hospital in Kishanganj

नव पदस्थापित सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

किशनगंज। एक प्रतिनिधिनव पदस्थापित सीएस ने सदर का किया निरीक्षणनव पदस्थापित सीएस ने सदर का किया निरीक्षणनव पदस्थापित सीएस ने सदर का किया निरीक्षणनव पदस

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजWed, 23 April 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
नव पदस्थापित सीएस ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले में नव पदस्थापित सिविल सर्जन डॉ.राज कुमार चौधरी ने पदभार संभालने के दूसरे दिन मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। सदर अस्पताल का निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. चौधरी ने सभी ओपीडी इमरजेंसी, लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, महिला-पुरुष वार्ड, एसएनसीयू ,दीदी की रसोई का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस ने ओपीडी में इलाज के लिए एक पहुंचे मरीजों से बात कर स्वास्थ्य सेवा की जानकारी ली। सीएस ने स्वास्थ्य अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा उपलब्ध कराने एवं स्वास्थ्य सेवा को औऱ गुणवत्तापूर्ण सुधार के उद्देश्य से अस्पतालों के निरीक्षण किया गया। निरीक्षण अभियान का उद्देश्य जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन करना और उसमें सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाना है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इस दौरान सीडीओ डॉ.मंजर आलम, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन, डीआईओ डॉ.देवेंद्र कुमार, डीपीएम डॉ. मुनाज़िम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।