Father s Tears Over Daughter s Murder Allegations of Police Inaction and Threats छलका पिता का दर्द, दबंगों ने जबरदस्ती कराया था फैसला , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFather s Tears Over Daughter s Murder Allegations of Police Inaction and Threats

छलका पिता का दर्द, दबंगों ने जबरदस्ती कराया था फैसला

Bijnor News - भावना हत्याकांड के बाद पिता वेदप्रकाश शर्मा की आंखों से आंसू नहीं सूख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि दबंगों ने उनसे समझौता कराया। उनकी बेटी को शादी से एक दिन पहले गोली मार दी गई थी। पिता ने पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 23 April 2025 01:55 AM
share Share
Follow Us on
छलका पिता का दर्द, दबंगों ने जबरदस्ती कराया था फैसला

भावना हत्याकांड के कई दिन बाद भी पिता वेदप्रकाश शर्मा की आंखों से आंसू सूखने का नाम नहीं ले रहे हैं। पीड़ित पिता का दर्द छलककर सामने आ रहा है। पिता का आरोप है कि दबंगों ने जबरन दबाव डालकर उनसे समझौता कराया था। थाना कोतवाली देहात के ग्राम करौंदा चौधर निवासी वेदप्रकाश शर्मा की पुत्री भावना उर्फ निशु को शादी से एक दिन पूर्व एक तरफा प्यार में रविवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे गांव निवासी शिवांग त्यागी पुत्र सुशील त्यागी ने नगीना में खरीदारी करने जाने के दौरान गांव के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता वेदप्रकाश शर्मा ने बताया कि शिवांग पिछले कई सालों से भावना को परेशान कर रहा था। उन्होंने दो बार पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वेदप्रकाश शर्मा एड.का आरोप है कि त्यागी समाज के कुछ दबंगों ने उनसे जबरन समझौता करा दिया था। आरोप लगाया कि इस मामले में कई समझौता करा दिया था। कुछ दिनों बाद फिर से शिवांग हरकत कर देता था। भावना के भाई दीपराज ने बताया कि शिवांग को भाजपा से जुड़े कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त था। जिसको लेकर शिवांग दबंगता दिखाता था।

परिजनों पर हैं धमकी के ओडियो क्लिप

भावना के परिजनों पर शिवांग त्यागी के पांच ओडियो क्लिप हैं, जिसमें शिवांग गोली मारने की धमकी दे रहा है। पिता वेदप्रकाश शर्मा का कहना है कि उन्होंने यह ओडिया क्लिप पुलिस को भी सुनाए थे, लेकिन आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस कार्रवाई करती तो आज उनकी बेटी जिंदा होती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।