Delay in School Roof Repair Causes Anger Among Residents in Dantu दांतू स्कूल की छत अधूरी होने से आक्रोश , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsDelay in School Roof Repair Causes Anger Among Residents in Dantu

दांतू स्कूल की छत अधूरी होने से आक्रोश

धारचूला के दांतू प्राथमिक विद्यालय में छत की मरम्मत का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है, जिससे ग्रामीणों में रोष है। पिछले नवंबर में 12 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद, निर्माण में देरी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 22 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
दांतू स्कूल की छत अधूरी होने से आक्रोश

धारचूला। क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय दांतू में छत के मरम्मत का काम पूरा नही होने से लोगों में रोष है। पिछले वर्ष नवंबर में विद्यालय के मरम्मत के लिए 12 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई थी। ग्रामीण निर्माण विभाग को लेंटर डाले तीन महीने से भी अधिक का समय होने के बाद भी अभी तक प्लास्टर का कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिस कारण विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं हो पा रहा है। पिछले छह महीनों से शिक्षण का कार्य अन्य विद्यालय में किया जा रहा है। निर्माण में देरी से विद्यार्थियों को लगभग 500 मीटर दूर अन्य विद्यालय में जाना पड़ रहा है। ग्राम प्रशासक जमन सिंह दताल व ग्रामीणों ने मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई है।

ठेकेदार द्वारा बिजली फिटिंग और अन्य कार्य करना शेष है। ठेकेदार को कार्य का भुगतान करने की प्रक्रिया गतिमान है। ठेकेदार को शीघ्र कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

- गौतम बुदियाल,जेई ग्रामीण निर्माण विभाग धारचूला

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।