Dispute Between Neighbors Escalates to Gunfire in Sandi साइड को लेकर विवाद, फायरिंग कर कार का शीशा तोड़ा, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsDispute Between Neighbors Escalates to Gunfire in Sandi

साइड को लेकर विवाद, फायरिंग कर कार का शीशा तोड़ा

Hardoi News - सांडी में बाइक और कार के बीच विवाद के दौरान एक पड़ोसी ने कार का शीशा तोड़ दिया और दूसरे ने तमंचे से हवाई फायर किया। यह घटना मोहल्ला खालसा में हुई, जहां पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईTue, 22 April 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
साइड को लेकर विवाद, फायरिंग कर कार का शीशा तोड़ा

सांडी। बाइक और कार के आमने-सामने आने पर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने कार का शीशा तोड़ने के साथ ही तमंचे से फायर कर दी, इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी पक्ष के दो लोगों को हिरासत में ले लिया। कारतूस का खोखा बरामद किया गया है। मंगलवार शाम कस्बे के मोहल्ला खालसा निवासी ऐश्वर्या रस्तोगी नवाबगंज स्थित सर्राफा दुकान से वापस घर लौट रहा था। बताया जाता है कि उसी दौरान बगल की गली से पेय एजेंसी चलाने वाला पड़ोसी पार्थ गुप्ता सामने आ गया। दोनों के बीच साइड को लेकर विवाद होने लगा। शोर सुनकर पार्थ का नाबालिग भाई भी मौके पर आ पहुंचा। आरोप है नाबालिग ने ऐश्वर्य की कार का पिछला शीशा हेलमेट से वार कर तोड़ दिया और पार्थ ने कमर से तमंचा निकालकर हवाई फायर कर दिया और भाग निकला। सूचना मिलने पर भारी भीड़ के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामला सराफा व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजय रस्तोगी उर्फ मगां से जुड़ा होने के कारण पहुंचे व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग के साथ उसके पिता को हिरासत में ले लिया। एसओ केके यादव ने बताया कि अभी तहरीर नही मिली है, दो आरोपितों को हिरासत मे ले लिया गया है। जांच कर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।