टंडवा पैक्स अध्यक्ष पद पर संजय यादव का कब्जा बरकरार
बांकेबाजार प्रखंड की टंडवा पंचायत में संजय यादव ने पैक्स अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 307 वोटों के अंतर से हराया। मतदान सोमवार को हुआ था और परिणाम रात 10...

बांकेबाजार प्रखंड की टंडवा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर संजय यादव ने शानदार जीत दर्ज की है। अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 307 वोट के अंतर से हराकर संजय यादव ने टंडवा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की। 2009 के चुनाव से अब तक संजय यादव अपराजेय हैं। इससे पहले सोमवार को बांकेबाजार प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय जूरी के प्रांगण में टंडवा पैक्स चुनाव के लिए मतदान कराया गया। देर शाम से वोटों की गिनती शुरू हुई। रात्रि करीब 10 बजे चुनाव परिणाम की घोषणा हुई। चुनाव परिणाम में संजय यादव की जीत की घोषणा के बाद उनके समर्थक झूम उठे। मतगणना के दौरान विजय उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र अधिकारियों के द्वारा दिया गया। वहीं, इस जीत पर सरपंच रामप्रवेश यादव, विजय अग्रवाल, सुमन यादव, देवकुमार यादव, हीरा यादव, अजय यादव, अमित यादव, केश्वर यादव आदि ने बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।