Election Rivalry Leads to Assault and Threats in Rudrapur जान से मारने की धमकी के बाद परिवार ने छोड़ा घर, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsElection Rivalry Leads to Assault and Threats in Rudrapur

जान से मारने की धमकी के बाद परिवार ने छोड़ा घर

रुद्रपुर के भदईपुरा क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते एक परिवार पर हमला हुआ। जयपाल और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली, जिसके बाद वे क्षेत्र छोड़ने को मजबूर हो गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 22 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
जान से मारने की धमकी के बाद परिवार ने छोड़ा घर

रुद्रपुर, संवाददाता। चुनावी रंजिश के चलते भदईपुरा क्षेत्र में एक परिवारीजन के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार भय के चलते क्षेत्र छोड़ने को मजबूर हो गया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भदईपुरा निवासी जयपाल पुत्र अनोखे लाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सिडकुल स्थित शिव भोले बाबा ट्रांसपोर्ट कंपनी से कारोबार करते हैं। 14 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह अपनी पत्नी धर्मवती और साले वीरपाल के साथ एक बीमार रिश्तेदार का हाल पूछकर घर लौट रहे थे। वह बंगाली मंदिर भदईपुरा के मोड़ पर पहुंचे, यहां पहले से घात लगाए बैठे आशीष यादव, अभिषेक यादव, रबिषेक यादव पुत्रगण दान बहादुर यादव व उनके 5-6 अन्य साथियों ने उनकी कार रुकवा ली। आरोप है कि इन लोगों ने कार की चाबी निकाल ली और जयपाल को गालियां देते हुए पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने आई जयपाल की पत्नी और साले के साथ भी मारपीट की। जब पीड़ित परिवार थाने शिकायत करने जाने लगा तो आरोपियों ने तमंचा व अन्य हथियार दिखाकर धमकाया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि वह और उनका परिवार अब भदईपुरा छोड़ चुके हैं, क्योंकि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और आए दिन क्षेत्र में मारपीट व उपद्रव करते हैं। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।