मोबाइल चोरी के विवाद में चाकूबाजी, युवक घायल
Balia News - बलिया के बनकटा मोहल्ला में मंगलवार को मोबाइल चोरी को लेकर विवाद हुआ। पिंटू गुप्ता नामक व्यक्ति को चाकू से घायल किया गया, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मुंडन संस्कार के दौरान पिंटू का मोबाइल...

बलिया। शहर के बनकटा मोहल्ला में मंगलवार को मोबाइल चोरी को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बीच हुई मारपीट व चाकूबाजी में सुखपुरा थाना क्षेत्र के हनुमानगंज निवासी पिंटू गुप्ता घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। बताया जाता है कि बनकटा मोहल्ला निवासी ठाकुर प्रसाद गुप्ता के पुत्र का मंगलवार को मुंडन संस्कार था। शहर से सटे गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर आयोजित इस कार्यक्रम में उनके नाते-रिस्तेदार भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लोगों का कहना है कि घाट पर ही ठाकुर के साले पिंटू का मोबाइल गायब हो गया। बहन के घर पहुंचने के बाद वह संदेह के आधार पर पड़ोस की एक महिला के घर पूछताछ करने पहुंचा तो इसी बीच आरोपी के पुत्र ने पिंटू पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में उसका बाया आंख जख्मी हो गया। इस सम्बंध कोतवाल योगेन्द्र बहादुर सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।