कष्ट निवारण के नाम पर राजीव चौक पर किसान से लाखो रूपये की ठगी
Shahjahnpur News - किसान राजपूत मिश्रा खेत का पटका देने जाते समय नगर के मुख्य चौराहे पर दो ठगों के शिकार हो गए। ठगों ने कहा कि वे कष्ट निवारण के लिए आए हैं और फिर किसान से एक लाख रुपये का बैग लेकर भाग गए। पुलिस ने...

खेत का पटका देने जा रहे किसान से नगर के मुख्य चौराहे पर कष्ट निवारण के नाम पर दो ठगों ने एक लाख रूपये की ठगी कर ली। सात कदम पैदल चलने के लिए कहा पीड़ित ने जब पीछे घूम कर देखा तो दोनों ठग गायब हो चुके थे। बंडा थाना क्षेत्र के बंडी गांव के रहने वाले राजपूत मिश्रा मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे पुवायां में अपने भाई के यहां एक लाख सात हजार रूपये खेत का पटका देने जा रहे थे, राजपूत मिश्रा जैसे ही प्राइवेट वाहन से उतरकर शाहजहांपुर रोड की तरफ चले, तभी राजीव चौक पर उन्हें दो लोग मिल गए और उनसे बात करने लगे। उन्होंने कहा कि तुम्हारे ऊपर बहुत कष्ट है और हम हरिद्वार से आए हैं तुम्हारा कष्ट निवारण कर देंगे और भी कहकर फिर एक व्यक्ति ने राजपूत से कहा यह थैला हमें दो और सात कदम आंखें बंद कर पैदल चलो, राजपूत ने रूपये से भरा थैला पकड़ा दिया और सात कदम पैदल चलने लगे। सात कदम चलने के बाद जब उन्होंने घूम कर देखा तो दोनों गायब थे थोड़ी देर इधर-उधर देखते रहे जब कोई नहीं मिला तो राजपूत ने कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी की तो वहां कुछ पता चल नहीं पाया और कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी देखने का प्रयास किया जिसमें पुलिस को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल पाया। कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि एक किसान ने बताया कि वह खेत का पटका देने जा रहे थे एक लाख सात हजार रूपये राजीव चौक पर दो ठगो ने उन्हें झांसा देकर ठग लिए हैं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।