विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक
Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को होली चाइल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

जौनपुर, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को होली चाइल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया। पदाधिकारियों ने धरती को हरा भरा बनाने, हरियाली लाने तथा प्लास्टिक और पॉलिथीन का कम से कम प्रयोग करने के प्रति छात्रों को जागरूक किया।
मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक एवं संस्थापक डॉ.अशोक कुमार सिंह रघुवंशी ने की। शिविर में न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि धरती को फिर से हरा भरा बनाने तथा हरियाली लाने के लिए प्लास्टिक और पॉलिथीन का काम से कम प्रयोग करना होगा। उन्होंने जो काम कल करना है उसे आज और अभी करने पर बल दिया। कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी से ही सब कुछ है। अगर पृथ्वी ही नहीं रहेगी तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। धरती मां के समान है इसलिए उसे गंदगी से मुक्त करना होगा। उन्होंने प्राधिकरण की कार्य प्रणाली और उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। जनपद न्यायालय के डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ.दिलीप कुमार, तहसीलदार सौरव कुमार, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी, मनोज कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे। प्रिंसिपल डॉ.नीलम सिंह ने आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।