Earth Day Awareness Program at Holy Child School Jaunpur विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक , Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsEarth Day Awareness Program at Holy Child School Jaunpur

विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक

Jaunpur News - जौनपुर, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को होली चाइल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 23 April 2025 04:09 AM
share Share
Follow Us on
विश्व पृथ्वी दिवस पर छात्रों को किया गया जागरूक

जौनपुर, संवाददाता। विश्व पृथ्वी दिवस पर मंगलवार को होली चाइल्ड स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम किया गया। आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से किया गया। पदाधिकारियों ने धरती को हरा भरा बनाने, हरियाली लाने तथा प्लास्टिक और पॉलिथीन का कम से कम प्रयोग करने के प्रति छात्रों को जागरूक किया।

मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार सिंह रहे। अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक एवं संस्थापक डॉ.अशोक कुमार सिंह रघुवंशी ने की। शिविर में न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि धरती को फिर से हरा भरा बनाने तथा हरियाली लाने के लिए प्लास्टिक और पॉलिथीन का काम से कम प्रयोग करना होगा। उन्होंने जो काम कल करना है उसे आज और अभी करने पर बल दिया। कहा कि इसके लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि पृथ्वी से ही सब कुछ है। अगर पृथ्वी ही नहीं रहेगी तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा। धरती मां के समान है इसलिए उसे गंदगी से मुक्त करना होगा। उन्होंने प्राधिकरण की कार्य प्रणाली और उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। जनपद न्यायालय के डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ.दिलीप कुमार, तहसीलदार सौरव कुमार, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी, मनोज कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार यादव आदि लोग मौजूद थे। प्रिंसिपल डॉ.नीलम सिंह ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।