Non-Interlocking Work Starts Between Rourkela-Bandamunda A Cabin Impact on Maurya Express Services चक्रधरपुर मंडल में छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आरंभ, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsNon-Interlocking Work Starts Between Rourkela-Bandamunda A Cabin Impact on Maurya Express Services

चक्रधरपुर मंडल में छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आरंभ

जामताड़ा में राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य 21 से 26 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस दौरान मौर्य एक्सप्रेस की कुछ सेवाएं हटिया में संक्षिप्त रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाTue, 22 April 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
चक्रधरपुर मंडल में छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आरंभ

जामताड़ा, प्रतिनिधि। दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में अवसंरचना विकास ब्लॉक के लिए राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच छह दिवसीय नॉन इंटरलॉकिंग कार्य आरंभ हो गया है। यह जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ ने एक बयान जारी कर दी। उन्होने बताया कि पर दिनांक 21.04.2025 से 26.04.2025 तक अवसंरचना विकास ब्लॉक के लिए राउरकेला-बंडामुंडा ए केबिन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होना है। इस दरम्यान 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 21.04.2025 और 24.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी। वहीं वापसी में हटिया से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी। बताया कि 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (दिनांक 23.04.2025 और 26.04.2025 को होने वाली यात्रा) हटिया में ही संक्षिप्त रूप से समाप्त हो जाएगी। जबकि वापसी में हटिया से ही संक्षिप्त रूप से प्रारंभ होगी। 15027/15028 मौर्य एक्सप्रेस की परिचालन सेवाएं हटिया-संबलपुर-हटिया के बीच रद्द रहेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।