Fire Erupts in Scrap Warehouse Due to Short Circuit Residents Panic कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मोहल्ले में मची अफरातफरी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFire Erupts in Scrap Warehouse Due to Short Circuit Residents Panic

कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मोहल्ले में मची अफरातफरी

Sambhal News - शहर के बीच स्थित कबाड़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई, जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। दमकल से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग बुझा ली। अधिकारियों ने गोदाम को शहर से बाहर स्थानांतरित करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
कबाड़ के गोदाम में आग लगने से मोहल्ले में मची अफरातफरी

शहर के बीच संचालित कबाड़ के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पूर काबू पा लिया गया। दमकल अधिकारियों ने गोदाम शहर से बाहर बनाए जाने की चेतावनी दी है। मोहल्ला कागजी निवासी तंजीम पुत्र जमील अहमद का घर में ही कबाड़ का गोदाम है। वहीं से वह कबाड़ का व्यापार करता है। शुक्रवार की दोपहर परिवार के लोग जुमे की नमाज अदा करने गए हुए थे। इसी बीच शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। आग लगने पर परिवार सहित मोहल्ले के लोगों में चीख पुकार मचना शुरू हो गई। मोहल्ले के लोगों की मदद से समरसेबल व अग्नि संयंत्र की सहायता से से किसी तरह आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। इस बीच किसी ने इसकी सूचना दमकल को दे दी। जब तक दमकल पहुंची तब तक लोगों आग बुझा ली थी। गोदाम संकरी गली में होने के चलते दमकल को वाहन काफी दूर खड़ा करना पड़ा। दमकल अधिकारी ने कबाड़ संचालक को चेतावनी दी कि वह शीघ्र ही कबाड़ का गोदाम शहर से बाहर कर ले जाए। जिससे किसी तरह का यहां पर कोई हादसा ना हो सके। अगर आग लग जाती तो इस पर काबू पाना मुश्किल था। क्योंकि वहां पर भारी मात्रा में लकड़ी का गट्टा रखा हुआ था। आग लगने से करीब पांच हजार रूपये का नुकसान होना बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।