Royal Welcome for Simon and Sus Clays in Rampur on World Heritage Day साइमन क्लेज़ व सुश क्लेज़ का नूर महल में स्वागत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRoyal Welcome for Simon and Sus Clays in Rampur on World Heritage Day

साइमन क्लेज़ व सुश क्लेज़ का नूर महल में स्वागत

Rampur News - विश्व धरोहर दिवस पर रामपुर आए बर्दा लक्ज़री के साइमन क्लेज़ और वेलकम होम लक्ज़री रियल एस्टेट की सुश क्लेज़ का शाही परिवार द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री नवेद मियां के निमंत्रण पर दोनों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 19 April 2025 04:36 AM
share Share
Follow Us on
साइमन क्लेज़ व सुश क्लेज़ का नूर महल में स्वागत

विश्व धरोहर दिवस पर रामपुर पहुंचे बर्दा लक्ज़री के प्रिंट संचालन व रणनीति निदेशक साइमन क्लेज़ और वेलकम होम लक्ज़री रियल एस्टेट सर्विसेज़ की संस्थापक सुश क्लेज़ का शाही परिवार द्वारा स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री नवेद मियां के निमंत्रण पर दोनों यहां की ऐतिहासिक धरोहरें देखने आए हैं। शुक्रवार को नूर महल में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो, नवाबज़ादी समन अली खान, नवाबज़ादा हैदर अली खां उर्फ हमज़ा मियां, बेगम यासीन अली खां उर्फ शाहबानो व परिवार के अन्य सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर साइमन क्लेज़ और सुश क्लेज़ का स्वागत किया। दोनों ने शाही परिवार का आभार व्यक्त किया।

पूर्व मंत्री नवेद मियां के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि साइमन क्लेज़ और सुश क्लेज़ ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होने के लिए रामपुर आए हैं। वे रजा लाइब्रेरी, गांधी समाधी, ऐतिहासिक जामा मस्जिद, खासबाग पैलेस, कोठी शाहबाद, नवाब स्टेशन समेत कई धरोहरों को देखने जाएंगे।

उन्होंने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर निकोलस शेंक भी शनिवार को रामपुर में रहेंगे। नवेद मियां के निमंत्रण पर वो यहां आ रहे हैं। निकोलस शेंक का भी रजा लाइब्रेरी भ्रमण का कार्यक्रम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।