Heavy rain warning in summer season IMD storm lightning alert Bihar Ka Mausam गर्मी के मौसम में भारी बारिश की चेतावनी, बिहार में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Heavy rain warning in summer season IMD storm lightning alert Bihar Ka Mausam

गर्मी के मौसम में भारी बारिश की चेतावनी, बिहार में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में मौसम फिर से खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कोसी, सीमांचल और पूर्वी बिहार के जिलों में गुरुवार (17 अप्रैल) को आंधी, बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। एक-दो जगहों पर भारी बारिश की आशंका है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 April 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी के मौसम में भारी बारिश की चेतावनी, बिहार में तेज हवाओं के साथ वज्रपात का भी अलर्ट

Bihar Weather Mausam Update: बिहार में इन दिनों मौसम अलग-अलग रंग दिखा रहा है। अप्रैल महीने में जहां एक तरफ भीषण गर्मी पड़ रही है, तो वहीं दूसरी ओर मौसम खराब होने पर आंधी-पानी भी कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने 17 अप्रैल गुरुवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। इसके साथ ही पूरे बिहार में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। 11 जिलों में ऑरेंज तो बाकी में येलो अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से खराब मौसम में सावधानी बरतने को कहा गया है।

पटना मौसम केंद्र ने बुधवार को पूर्वानुमान जारी कर बताया कि अररिया और किशनगंज जिले में एक-दो जगहों पर गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। वहीं, कटिहार, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिले में आंधी-पानी और बिजली का ऑरेंज अलर्ट है। अगले 24 घंटे के भीतर राज्य भर में वज्रपात यानी ठनका गिरने का खतरा बना रहेगा।

खराब मौसम में सावधानी बरतें

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो-चार दिनों तक बिहार में मौसम खराब ही रहेगा। इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा रहेगा। खराब मौसम में पेड़ों और बिजली के खंभों के नीचे न खड़े रहने की हिदायत दी गई है। साथ ही, किसानों से मेघगर्जन के समय खेतों में काम न करने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें:आंधी, बिजली और बारिश का दौर कब थमेगा; बिहार में अगले 7 दिनों का मौसम पूर्वानुमान

आंधी-बारिश का दौर कब थमेगा?

मौसम पूर्वानुमान की मानें तो बिहार में 19-20 अप्रैल तक आंधी-पानी की स्थिति बने रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम में बदलाव होगा। अगले सप्ताह से बिहार में आंधी-पानी और बिजली का दौर थम जाएगा। इसके बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी और तपिश बढ़ने लगेगी।