Bihar SSC Office Attendant Exam Conducted with Strict Security in Madhubani हिन्दी स्कोरिंग व गणित के सवालों ने उलझाया, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsBihar SSC Office Attendant Exam Conducted with Strict Security in Madhubani

हिन्दी स्कोरिंग व गणित के सवालों ने उलझाया

बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा रविवार को मधुबनी में कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई। 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा में छात्रों को सुबह 9 से 11...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSun, 11 May 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दी स्कोरिंग व गणित के सवालों ने उलझाया

मधुबनी, निसं। बिहार कर्मचारी चयन आयोग, विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग पटना द्वारा कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रविवार को संपन्न हुई। जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक पाली में यह परीक्षा ली गई। परीक्षा केंद्रों में आरके कॉलेज, जेएन कॉलेज, डीएनवाई कॉलेज, वाटसन प्लस टू, शिवगंगा बालिका प्लस टू, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, पोल स्टार, जीएमएसएस समेत कुल 16 केंद्र शामिल थे। परीक्षार्थियों को सुबह 9 बजे से 11 बजे के बीच ही प्रवेश की अनुमति थी, जिसके बाद प्रवेश वर्जित कर दिया गया था।

सुबह से ही केंद्रों के बाहर छात्रों की लंबी कतारें लग गई थीं। कड़ी तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को अंदर जाने की अनुमति मिली। सुरक्षा के मद्देनजर केंद्राधीक्षक, प्रेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और कर्मी सुबह 8:45 बजे से ही केंद्रों पर तैनात थे। केंद्रों में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, कैमरा, स्मार्टफोन, घड़ी जैसी वस्तुओं के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध था।अभ्यर्थियों की मानें तो सामान्य ज्ञान के प्रश्न सरल और सीधे थे। अधिकतर प्रश्न हाल की घटनाओं, भारतीय संविधान, स्वतंत्रता आंदोलन, और बिहार से संबंधित सामान्य तथ्यों पर आधारित थे। राजन कुमार ने बताया कि करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पहले से अनुमानित थे। सामान्य गणित में प्रतिशत, लाभ-हानि, समय-दूरी, औसत जैसे परिचित टॉपिक से सवाल पूछे गए। आदित्य ने बताया कि गणित के प्रश्नों में गणना आसान थी, सिर्फ ध्यान की जरूरत थी। वहीं सामान्य हिंदी में पर्यायवाची, विलोम, वाक्य संशोधन, शुद्ध अशुद्ध और मुहावरे प्रमुख रहे। स्वाति ने बताया कि हिंदी का सेक्शन सबसे सरल और स्कोरिंग लगा। अधिकांश परीक्षार्थियों ने माना कि प्रश्न पैटर्न एनालिसिस के अनुसार था, जिससे उन्हें हल करने में कोई परेशानी नहीं हुई। प्रश्न पत्र न तो समय लेवा था, न ही पेचीदा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।