Massive Fire Destroys Homes in Bihar Victims Left with Nothing चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, आधा दर्जन घर जले, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMassive Fire Destroys Homes in Bihar Victims Left with Nothing

चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, आधा दर्जन घर जले

बिथान के महादलित मुहल्ला में शनिवार रात अगलगी से आधा दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गए। पीड़ितों ने बताया कि यज्ञ देखकर लौटने पर उनके घर में आग लगी थी। फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मेहनत से आग पर काबू...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरSun, 11 May 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग, आधा दर्जन घर जले

बिथान। पुसहो पंचायत के सकरोहिया बतरड़िया कबीर मठ स्थित महादलित मुहल्ला में शनिवार की रात अगलगी में आधा दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये। घटना के बाबत पीड़ितों ने बताया कि बगल के गांव में यज्ञ देखकर लौटे तो देखा कि उसके घर में आग की लपटें निकल रही है। जब तक कुछ बात समझ पाता तब तक सुरेश सदा, डोमन सदा, चंदेश्वर सदा, राजेश सदा, मुकेश सदा आदि के घर को आग की लपटों ने घेर लिया। देखते ही देखते सभी घर धू धू कर जल गया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीण व फायर ब्रिगेड की टीम लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस अगलगी में लोग अपने घरों से कुछ भी नहीं बचा पाये, उनका सारा सामान जल कर नष्ट हो गया। आग लगने के कारणों की सही जानकारी नहीं मिल पायी। इधर प्रखंड के सलहा चंदन पंचायत के खुटौना गांव में रविवार को आग लगने से तीन घर जल कर राख हो गया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के बाद चूल्हे की चिंगारी से घर में आग लग गयी। देखते ही देखते आग आधे दर्जन घर को अपने आगोश में ले लिया। ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक तीन घर जल कर पूर्णत: नष्ट हो गये। वहीं सीओ रूबी कुमारी ने बताया कि अगलगी में तीन घर के जल जाने की सूचना मिली है। सभी अग्निपीड़ितों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि मुहैया जल्द ही मुहैया कराई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।