को- ऑपरेटिव बैंक का दिवसीय कैंप का हुआ आयोजन
हसनपुरा के फलपुरा पंचायत के ग्राम पड़ौली में को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को बैंक के विशेषताओं और खाता खोलने के फायदों के बारे में जानकारी दी गई। लगभग 50...

हसनपुरा। प्रखंड के फलपुरा पंचायत के ग्राम पड़ौली में को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा हसनपुरा द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन नाबार्ड द्वारा वित्त प्रबंधन एवं वित्त समर्थित है। इस दौरान किसानों व ग्रामीणों को सीवान कोऑपरेटिव बैंक के विशेषताओं के बारे में बताया गया। शाखा प्रबंधक विनय विकास द्वारा बैंक में खाता रखने से होने वाले फायदे के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी। कैंप में लगभग 50 किसानों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और खाता खोलने का 25 फार्म प्राप्त किया गया। इस मौके पर शाखा सहायक दिलीप कुमार, शिवम सिंह, पैक्स अध्यक्ष नईम सांई, अखिलेश सिंह, बहारन मांझी, नंदलाल सिंह, तारकेश्वर मिश्र, माधव सिंह, कंचन सिंह, मंगल देव सिंह सहित सैकडों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।