Mother s Day Celebration at Shemford Futuristic School Honoring Mothers मां की सेवा व सम्मान में है दुनिया की जन्नत: प्रो.कविता शाह, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsMother s Day Celebration at Shemford Futuristic School Honoring Mothers

मां की सेवा व सम्मान में है दुनिया की जन्नत: प्रो.कविता शाह

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। शेमफोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल पकड़ी में गुरुवार की देर शाम मदर्स डे

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थSat, 10 May 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
मां की सेवा व सम्मान में है दुनिया की जन्नत: प्रो.कविता शाह

सिद्धार्थनगर, वरिष्ठ संवाददाता। शेमफोर्ड फ्यूचरस्टिक स्कूल पकड़ी में गुरुवार की देर शाम मदर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारांभ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.कविता शाह व स्कूल के प्रबंध निदेशक नितिन गौरव और प्रबंधक अनुराग गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कुलपति प्रो. कविता शाह ने कहा कि मां की सेवा व सम्मान में ही दुनिया की जन्नत है। उन्होंने कहा कि मां भगवान का अवतार है, मां सा सुखद व अनमोल अहसास वाला कोई शब्द तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मां सदा ही जगत जननी रही है और रहेगी। उसकी ममता व स्नेह को हम कभी नहीं उतार सकते।

निदेशक नितिन गौरव ने कहा कि मदर्स डे मनाने का अर्थ केवल माताओं का सम्मान करना ही नहीं वरन समाज में मिसाल बनाना है कि हमारी संस्कृति व सभ्यता हमें हर बड़े का सम्मान वा उंचा स्थान देना सिखाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में मां का बहुत बड़ा योगदान होता है। कार्यक्रम में प्री-प्राइमरी से मैशप डांस थीम डांस पर मन मोहने वाली प्रस्तुति दी। मिडिल विंग के छात्रों ने लुका छिपी गीत पर माता-पिता के प्रति अपार स्नेह को प्रदर्शित किया। इस दौरान बच्चों ने मां को समर्पित गीत प्रस्तुत कर वातावरण को ममतादायी बना दिया। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने माताओं को सम्मानित भी किया। प्रबंधक अनुराग गोयल ने कहा कि बच्चों के लिए मां सबसे अच्छी और पहली टीचर होती है। बच्चा जो भी सीखता है सबसे पहले मां से सीखता है। इस अवसर पर शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।