Fire broke out in S2 coach of Patna Azimabad Express Passengers ran away train movement stopped for half an hour पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग; सामान लेकर भागे यात्री, आधे घंटे रुकी ट्रेनों की आवाजाही, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsFire broke out in S2 coach of Patna Azimabad Express Passengers ran away train movement stopped for half an hour

पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग; सामान लेकर भागे यात्री, आधे घंटे रुकी ट्रेनों की आवाजाही

पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग से अफरातफरी मच गई। यात्री अपने-अपने सामान उठाकर भागने लगे। एस-1 और एस-3 बोगी में भी भगदड़ जैसे हालात हो गए। इस दौरान आधे घंटे तक हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया।

sandeep हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSat, 3 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस की एस-2 बोगी में भड़की आग; सामान लेकर भागे यात्री, आधे घंटे रुकी ट्रेनों की आवाजाही

पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस में शुक्रवार की रात एस टू बोगी में चिंगारी भड़कने से अफरातफरी मच गई। रात करीब 11:46 बजे ट्रेन के पटना जंक्शन से खुलने के बाद एस टू बोगी के बैटरी पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया। इससे लपटें निकलने लगीं और एस टू बोगी में धुआं भरने लगा। ट्रेन फुलवारीशरीफ पहुंचने ही वाली थी, कि पायलट और गार्ड को इसका पता चला। बीच ट्रेन में अफरातफरी मच गई। यात्री अपने-अपने सामान उठाकर भागने लगे।

ट्रेन की एस-1 और एस-3 बोगी में भी भगदड़ जैसे हालात हो गए। इधर ट्रेन के चेकिंग स्टाफ ने आनन-फानन में इसकी जानकारी कंट्रोल को दी। जिसके बाद आधे घंटे तक हावड़ा-डीडीयू रेलखंड पर पटना और दानापुर के बीच ट्रेन परिचालन रोक दिया गया। इधर चिंगारी भड़कने की जानकारी मिलते ही ट्रेन के रनिंग स्टाफ मौके पर पहुंचे और फायर एक्सटिंग्यूशर का इस्तेमाल कर चिंगारी को बुझाया।

ये भी पढ़ें:कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ओडिशा में बेपटरी; बिहार के 243 यात्री ट्रेन में
ये भी पढ़ें:बिहार में रेल हादसा, हाजीपुर में ट्रैक पैकिंग मशीन बेपटरी, 3 घंटे तक आवाजाही बंद
ये भी पढ़ें:दौड़ते डब्बों को छोड़ 1 किमी आगे निकल गया इंजन, बिहार में रेल हादसा टला

फुलवारीशरीफ स्टेशन से दानापुर जंक्शन के बीच ट्रेन की एस टू बोगी पूरी तरह खाली रही। ट्रेन के दाननापुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद इसकी सघन जांच सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने की। रात सवा एक बजे तक ट्रेन दानापुर स्टेशन पर खड़ी रही।