रोहित के रिटायरमेंट पर आया गिल का रिएक्शन? टेस्ट कप्तानी के दावेदार ने कहा- मैं हमेशा याद रखूंगा कि…
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट पर शुभमन गिल का रिएक्शन आया है। स्टार बल्लेबाज गिल भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी के प्रबल दावेदार हैं।

Rohit Sharma Retirement: भारत के सलामी बल्लेबाज और वनडे उपकप्तान शुभमन गिल ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह रोहित शर्मा से मिली हर सीख को जिंदगी भर याद रखेंगे। रोहित ने भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे से एक महीने पहले बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र 2025-2027 के लिए भारत की यह पहली सीरीज होगी। भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने के प्रबल दावेदार गिल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि रोहित अपनी टीम और विरोधी खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहे हैं।
गिल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर लिखा, ''एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर टेस्ट में आपने जो कुछ भी किया है, भारत उसके लिए शुक्रगुजार है।'' उन्होंने कहा, ''आप मेरे और उन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने आपके साथ या आपके खिलाफ खेला है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हमेशा उसे याद रखूंगा।’ ’ उन्होंने आगे लिखा, ''रिटायरमेंट की शुभकामनाएं। आप सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहे हो। धन्यवाद कप्तान।''
रोहित शर्मा ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की जिससे सबसे लंबे प्रारूप में उनके भविष्य को लेकर सभी अटकलें खत्म हो गईं। अब भारत को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज के लिए नए कप्तान की जरूरत होगी। पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
रोहित ने चार आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में भारत का नेतृत्व किया और उनमें से दो में जीत दिलाई। वह वनडे मैचों में 11,000 से अधिक रन बनाने वाले और 32 शतक जड़ने वाले एक महान खिलाड़ी हैं। यह 38 वर्षीय खिलाड़ी अपने करियर के दूसरे हिस्से में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाजों में से एक था। रोहित ने 67 टेस्ट में 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए।