ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खलारी में मना जश्न, हुई आतिशबाजी
खलारी में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर खुशी की लहर है। मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि आज आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना की...

खलारी, निज प्रतिनिधि। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद लोगों में खुशी की लहर है। मजदूर नेता अब्दुल्ला अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने डकरा भूतनगर में आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया गया। मौके पर अब्दुल्ला ने कहा कि आज पहलगाम में अपनों को खोने वाले पारिवारिक जनों को राहत मिली होगी। जब आतंकियों के ठिकानों पर भारतीय सेना ने हमला किया। जिन कायर आतंकियों ने बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, ऑपरेशन सिंदूर से उन्हें ठंडक मिली होगी। देश की सेना को धन्यवाद करना चाहूंगा, जिन्होंने आतंकियों को उसी की भाषा में जवाब दिया। प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता भारतीय सेना के साथ खड़ी है।
इस मौके पर अरविंद कुमार, बिरजू ठाकुर, उपेंद्र ठाकुर, अशोक सिंह, कृष्णा सिंह, अमजद खान, सदाम अंसारी, सोनू ठाकुर, सुजीत ठाकुर, सलामत अंसारी, रियाजउद्दीन अंसारी, फिरोज अंसारी, मुस्तफा अंसारी, अनिल ठाकुर, धर्मेंद्र चौहान, राकेश चौहान, कृष्णा चौहान, विनोद नोनिया आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।