मिजोरम में 30 करोड़ की मैफ्टामाइन गोलियां जब्त
मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 30.72 करोड़ रुपये मूल्य की मैथामैफ्टामाइन गोलियां जब्त की गईं। पुलिस ने एक वाहन की तलाशी के दौरान दो लाख गोलियां बरामद कीं। दो स्थानीय युवकों को...

आइजोल, एजेंसी। मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 30.72 करोड़ रुपये मूल्य की मैथामैफ्टामाइन गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार शाम को गश्त के दौरान वनजाऊ गांव के पास संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका। गहन तलाशी के दौरान कार में छिपाकर रखी गईं दो लाख टैबलेट बरामद कीं, जिनका वजन 236 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि चम्फाई के वेंगथर निवासी 30 वर्षीय लालटनपुइया और 27 वर्षीय वनरोपुइया को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
ऐसा संदेह है कि मैथामैफ्टामाइन की ये गोलियां म्यांमार से तस्करी कर लाई गईं थीं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।