Massive Methamphetamine Seizure in Mizoram 30 72 Crore Drug Bust Near India-Myanmar Border मिजोरम में 30 करोड़ की मैफ्टामाइन गोलियां जब्त, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMassive Methamphetamine Seizure in Mizoram 30 72 Crore Drug Bust Near India-Myanmar Border

मिजोरम में 30 करोड़ की मैफ्टामाइन गोलियां जब्त

मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 30.72 करोड़ रुपये मूल्य की मैथामैफ्टामाइन गोलियां जब्त की गईं। पुलिस ने एक वाहन की तलाशी के दौरान दो लाख गोलियां बरामद कीं। दो स्थानीय युवकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
मिजोरम में 30 करोड़ की मैफ्टामाइन गोलियां जब्त

आइजोल, एजेंसी। मिजोरम के चम्फाई जिले में भारत-म्यांमार सीमा के पास 30.72 करोड़ रुपये मूल्य की मैथामैफ्टामाइन गोलियां जब्त की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार शाम को गश्त के दौरान वनजाऊ गांव के पास संदेह के आधार पर एक वाहन को रोका। गहन तलाशी के दौरान कार में छिपाकर रखी गईं दो लाख टैबलेट बरामद कीं, जिनका वजन 236 किलोग्राम था। उन्होंने बताया कि चम्फाई के वेंगथर निवासी 30 वर्षीय लालटनपुइया और 27 वर्षीय वनरोपुइया को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

ऐसा संदेह है कि मैथामैफ्टामाइन की ये गोलियां म्यांमार से तस्करी कर लाई गईं थीं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।