RLD Workers Pledge to Protect Farmers and Laborers Interests on Ajit Singh s Death Anniversary राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि, Ghaziabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGhaziabad NewsRLD Workers Pledge to Protect Farmers and Laborers Interests on Ajit Singh s Death Anniversary

राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर जावली गांव में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। विधायक मदन भैया ने किसानों और मजदूरों के हितों की रक्षा का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि अजीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादTue, 6 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक को दी श्रद्धांजलि

- पार्टी कार्यकर्ताओं ने किसानों एवं मजदूरों के हितों की रक्षा का लिया संकल्प लोनी, संवाददाता। राष्ट्रीय लोकदल के संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह की पुण्यतिथि पर मंगलवार को जावली गांव में कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पदाधिकारियों ने किसानों एवं मजदूरों के हितों की रक्षा का संकल्प लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पुत्र व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर खतौली विधायक मदन भैया समेत रालोद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जावली गांव में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

विधायक ने कहा कि चौधरी अजीत सिंह की सोच और कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने भी बेहटा हाजीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी के संस्थापक ने सभी जातियों और वर्गों को साथ लेकर चलने की राह दिखाई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।