rajasthan viral video mamas gave dowry of 21 crores in bhanja wedding in nagaur राजस्थान: भांजे की शादी में मामाओं ने दिया 21 करोड़ का मायरा; 210 बीघा जमीन भी मिली- VIDEO, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan viral video mamas gave dowry of 21 crores in bhanja wedding in nagaur

राजस्थान: भांजे की शादी में मामाओं ने दिया 21 करोड़ का मायरा; 210 बीघा जमीन भी मिली- VIDEO

राजस्थान की एक शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इसमें तीन भाइयों ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा दिया जो चर्चा का विषय बन गया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरTue, 6 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान: भांजे की शादी में मामाओं ने दिया 21 करोड़ का मायरा; 210 बीघा जमीन भी मिली- VIDEO

राजस्थान में एक शादी में तीन भाइयों ने अपने एडवोकेट भांजे की शादी में 21 करोड़ 11 लाख रुपए का मायरा दिया जो चर्चा का विषय बन गया। यही नहीं 4 भाइयों और 2 भतीजों ने 1 करोड़ 51 लाख रुपए कैश भी दिए। यह रकम चार सूटकेस में दी गई। इसके अलावा 1 किलो सोने और 15 किलो चांदी गहने और 210 बीघा जमीन भी दूल्हा दुल्हन को दी गई। नागौर की यह शादी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस शादी में 21 करोड़ रुपये के उपहार दिए जाने का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यह शादी राजस्थान के नागौर की बताई जा रही है। गौरतलब है कि नागौर जिले में मायरा भरने की परंपरा अक्सर सुर्खियों में आ जाती है। सोनू अजमेर नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस शादी की एक क्लिप साझा की है। इस वीडियो क्लिप में एक शख्स माइक लेकर दूल्हा, दुल्हन और रिश्तेदारों के सामने शादी में दिए गए उपहारों का ब्यौरा एनाउंस करता नजर आ रहा है।

खबर अपडेट हो रही है