Delhi Police Arrests Fraudster Deepak Kumar Jha for Insurance Scam and Online Deception ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने व बड़ी डील कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला दबोचा, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Police Arrests Fraudster Deepak Kumar Jha for Insurance Scam and Online Deception

ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने व बड़ी डील कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला दबोचा

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दीपक कुमार झा नामक जालसाज को गिरफ्तार किया है, जो ऑनलाइन बीमा पॉलिसी और बड़े डील के नाम पर ठगी करता था। उसके खिलाफ 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। पुलिस अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदने व बड़ी डील कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाला दबोचा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे जालसाज को दबोचा है, जो कभी ऑनलाइन बीमा पॉलिसी खरीदवाने तो कभी किसी को कोई बड़ी डील कराने के नाम पर ठगता था। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी दीपक कुमार झा साहिबाबाद के पंचशील कॉलोनी में रहता था। वह अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर लोगों को चूना लगाता था। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने में जुटी है। इसके खिलाफ दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी साहिल मनचंदा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी व इसके साथियो ने 2 लाख 80 हजार रुपये की कीमत के दो टन कप का ऑनलाइन ऑर्डर किया था तथा शिकायतकर्ता को उनके द्वारा दिए गए पते पर कप पहुंचाने का निर्देश दिया था।

लेकिन माल पहुंचने के बाद आरोपियों ने उन्हें जो चेक दिया था, वह बाउंस हो गया था। उसने जब इनसे संपर्क करने की कोशिश की तो वे अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे और उन्होंने अपना फोन भी बंद कर लिया था। इसके बाद इस संबंध में थाना बवाना में मामला दर्ज किया गया, जबकि दूसरी घटना में आरोपियों ने खुद को बीमा पॉलिसी विक्रेता बताकर अजय पाल नामक व्यक्ति से करीब 20 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी दीपक और उसके साथी ने खुद को बीमा लोकपाल विधेयक का सरकारी अधिकारी बताया और बीमा पॉलिसी पर बोनस देने का लालच देकर रकम ऐंठने का फर्जीवाड़ा किया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, इस बीच क्राइम ब्रांच ने सूचना के आधार पर आरोपी जालसाज दीपक कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ 18 जनवरी, 2024 को दर्ज एक एफआईआर में न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट भी जारी किया गया था। जबकि बवाना में दर्ज मामले में धारा 82 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही शुरू की गई थी। पुलिस अब इससे पूछताछ कर इसके नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों का पता लगा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।