DM Nidhi Gupta Holds Meeting for Flood Preparedness in District बाढ़ से बचाव को बेहतर इंतजाम करने का निर्देश , Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsDM Nidhi Gupta Holds Meeting for Flood Preparedness in District

बाढ़ से बचाव को बेहतर इंतजाम करने का निर्देश

Amroha News - अमरोहा। डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक ली। संबंधित व

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाTue, 6 May 2025 07:18 PM
share Share
Follow Us on
बाढ़ से बचाव को बेहतर इंतजाम करने का निर्देश

डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक ली। संबंधित विभागों से बाढ़ से बचाव के लिए की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक बाढ़ चौकियां, नांव, गोताखोर की व्यवस्था की जाए। पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण, आवश्यक दवाओं, वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए। कंट्रोल रूम बनाकर उसको एक्टिव किया जाए। सभी विभागों की पूरी सहभागिता होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त एंबुलेंस लगाई जाए। संबंधित स्वास्थ्य केंद्र एक्टिव रूप से कार्य करें। पर्याप्त स्टाफ की तैनाती किया जाए।

सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बना लें, कोई भी लापरवाही नहीं बरतें। जल निगम द्वारा लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराया जा सके, इसके लिए तैयारी कर लें। बिजली, पानी, मेडिकल, कृषि, पशुपालन, लोक निर्माण विभाग, पुलिस की कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए। बाढ़ से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का उचित प्रबंध करने को चेताया। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी, एसडीएम सदर सुधीर कुमार समेत अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।