Former MP Alleges Corruption and Land Grabbing in Ghaziabad पूर्व सांसद ने प्रेसवार्ता का किया आयोजन, भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsFormer MP Alleges Corruption and Land Grabbing in Ghaziabad

पूर्व सांसद ने प्रेसवार्ता का किया आयोजन, भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे

Hapur News - गाजियाबाद के पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर ने एक नर्सरी में प्रेसवार्ता के दौरान भूमि माफियाओं पर आरोप लगाया कि अधिकारियों के साथ साठगांठ कर अवैध कब्जा किया गया है। उन्होंने बताया कि सरकारी और कृषि जमीनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Tue, 6 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सांसद ने प्रेसवार्ता का किया आयोजन, भ्रष्टाचार पर जमकर बरसे

गाजियाबाद लोकसभा पूर्व सांसद ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक नर्सरी में प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफियों ने अधिकारियों से साठ गाठ कर धौलाना तहसील क्षेत्र में अवैध काम किया जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। अधिकारियों के मामला संज्ञान में आने के बाद भी संबंधित अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते है। रमेश चंद तोमर ने कहा कि गांव खेड़ा स्थित 100 बीघा एलएमसी की जमीन पर पूर्व प्रधानों ने बाहरी लोगों के पट्टे काट दिए है। जिससे सरकारी जमीन अवैध कब्जा हो चुका है। तहसील क्षेत्र के गांव देहरा में कृषि जमीन पर डीलरों ने कब्जा कर निर्माण करा दिया है।

उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र में तालाब व मंदिर की जमीन पर अवैध दुकानें बना ली गई है। जिससे माफियाओं को मोटा मुनाफा हुआ और उनके हौसले बुलंद है। उनका आरोप है कि पूर्व एसडीएम और पटवारियों की मिली भगत से माफियाओं ने कब्जा किया है। इस मौके पर सुरेश तोमर, चमन सिंह तोमर, प्रवीण प्रताप मित्तल, गजेंद्र राठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।