ED Case Former Ranchi DC Chhavi Ranjan and Others Charged in Illegal Land Deal पूर्व डीसी छवि रंजन समेत अन्य की बढ़ी हिरासत अवधि , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsED Case Former Ranchi DC Chhavi Ranjan and Others Charged in Illegal Land Deal

पूर्व डीसी छवि रंजन समेत अन्य की बढ़ी हिरासत अवधि

रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत अन्य आरोपियों को एक एकड़ जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। मामले में अगली सुनवाई 20 मई को होगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व डीसी छवि रंजन समेत अन्य की बढ़ी हिरासत अवधि

रांची। बरियातू के चेशायर होम रोड स्थिति एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-फरोख्त करने के मामले में मंगलवार को पीएमएलए कोर्ट में जेल में बंद रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन समेत अन्य आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। मामले में आरोप गठन के बाद ईडी को साक्ष्य प्रस्तुत करना है। मंगलवार को ईडी का गवाह नहीं पहुंचा। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 20 मई निर्धारित की है। मामले में छवि रंजन, कारोबारी अमित कुमार अग्रवाल, सत्ता के दलाल प्रेम प्रकाश, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, दिलीप घोष, भरत प्रसाद, इम्तियाज अहमद, अफसर अली, मो. सद्दाम और राजेश राय पर आरोप गठित किया गया है।

मामले को लेकर ईडी ने 4 जुलाई 2023 को ईसीआईआर 5/2023 के तहत भरत प्रसाद एवं राजेश राय के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच के दरम्यान छवि रंजन समेत 8 आरोपियों का नाम सामने आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।