धरपकड़ और छापेमारी में राज्य कर ने उछाल मारी
Moradabad News - राज्य कर विभाग की मुरादाबाद जोन में करापवंचन के खिलाफ मुहिम में सफलता मिली है। 2024-25 में एसआईबी की छापेमारी से 36.3 करोड़ रुपए का टैक्स संग्रह हुआ, जो पिछले वर्ष से 9.16 करोड़ अधिक है। सचल इकाइयों...

करापवंचन के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम में राज्य कर विभाग की उपलब्धि बढ़ी है। बीते साल की तुलना में राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में सचल इकाइयों की धरपकड़ और विशेष अनुसंधान शाखा (एसआईबी) की छापेमारी के माध्यम से अधिक जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया है। राज्य कर विभाग के मुरादाबाद जोन में वर्ष 2024-25 के दौरान एसबीआई की छापेमारी एवं जांच से 36 करोड़ 30 लाख रुपए का टैक्स संग्रह दर्ज हुआ, जोकि वर्ष 2023-24 की तुलना में नौ करोड़ 16 लाख रुपए अधिक है। पिछले साल 27 करोड़ 14 लाख रुपए का जीएसटी संग्रह दर्ज किया गया था।
वर्ष 2023-24 में एसआईबी द्वारा 197 और 2024-25 में 196 छापे की कार्रवाई की गई। सचल इकाइयों ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में एक लाख 71 हजार 539 वाहनों की धरपकड़ करके 38 करोड़ 19 लाख रुपए की टैक्स वसूली की। वर्ष 2023-24 के दौरान एक लाख 22 हजार 623 वाहनों की जांच करके 27 करोड़ 80 लाख रुपए की टैक्स वसूली की थी। करापवंचन को रोकने और राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार निगरानी करके कार्रवाई की जा रही है। जिसका सिलसिला वर्तमान वित्तीय वर्ष में और ज्यादा बढ़ाया जाएगा। करापवंचकों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। मॉनिटरिंग बढ़ाई जाएगी। आरए सेठ, एडिशनल कमिश्नर, विशेष अनुसंधान शाखा, राज्य कर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।