युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा
Kausambi News - सदर कोतवाली के बंधवा रजबर में एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। युवक को फोन करके बुलाया गया था। परिवार वालों ने उसे बचाया और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया। हेमराज को मेडिकल के लिए...

सदर कोतवाली के बंधवा रजबर में रविवार को एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। युवक को फोन करके बुलाया गया था। युवक को मेडिकल के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा के जाफरपुर महावा निवासी नथन लोधी ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसके पोते हेमराम को रविवार को करीब 11 बजे फोन करके बंधवा रजबर गांव के शिवा लोधी व पंकज लोधी ने बुलाया। पोता गांव पहुंचा। वहां उसको रामसुरेश लोधी के घर में बंधक बना लिया गया। इसके बाद तीरथ लोधी, पंकज लोधी, शिवा लोधी, पूजा देवी आदि लोगों ने बेरहमी से मारापीटा।
हेमराज की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी हैरान रह गए थे। जानकारी परिजनों को दी गई। परिवार के लोग पहुंचे तो हेमराज की जान बची। गंभीर रूप से घायल हेमराज को कोतवाली लाया गया। पुलिस ने हेमराम को मेडिकल के लिए भेजकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।