Bridegroom Killed in Tragic Accident Before Wedding in Dadhiyal डंपर की टक्कर से बाइक सवार दूल्हे की मौत, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsBridegroom Killed in Tragic Accident Before Wedding in Dadhiyal

डंपर की टक्कर से बाइक सवार दूल्हे की मौत

Rampur News - दढ़ियाल मार्ग पर बाइक सवार दूल्हे योगेंद्र (25 वर्ष) को डंपर ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। योगेंद्र की बारात मंगलवार शाम को जानी थी। हादसे की सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 6 May 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on
डंपर की टक्कर से बाइक सवार दूल्हे की मौत

दढ़ियाल/टांडा। दढ़ियाल मार्ग पर बाइक सवार दूल्हे को डंपर ने रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। उधर, पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव सेंटाखेड़ा मंझरा हजरत नगर निवासी योगेंद्र (25 वर्ष) मंगलवार की सुबह करीब सात बजे अपने परिजनों से थाना क्षेत्र के गांव कुंडेसरा गुरुद्वारा में मत्था टेकने की बात कहकर बाइक से गया था। मंगलवार शाम को उसकी बारात जानी थी। योगेंद्र के हाथ में शादी का कंगन बंधा हुआ था।

बताते है कि करीब नौ बजे गुरुद्वारे से लौटते समय टांडा-दड़ियाल मार्ग पर पृथ्वीराज चौहान डिग्री कालेज के पास डंपर चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हादसे की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। योगेंद्र मुरादाबाद स्थित एक शुगर मिल में काम करता था। सोमवार की शाम चढ़ी थी लग्न, मंगलवार शाम को जानी थी बारात हादसे में काल के गाल में समाए योगेंद्र कुमार की सोमवार की रात लग्न कार्यक्रम था। लड़का लड़की पक्ष दोनों परिवार के लोग बेहद खुश थे। मंगलवार की शाम को योगेंद्र कुमार दूल्हा बनकर जाता, उसकी बारात जनपद मुरादाबाद के बुड़ानपुर अलीगंज जानी थी। बारात जाने की सभी तैयारियां जोरों से चल रही थीं। लेकिन मंगलवार की सुबह में हादसा हो गया। बारात ले जाने की सारी खुशियां गम में बदल गई। मृतक दूल्हे की मां और अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।