जलवायु परिवर्तन से निपटने को लेकर विभिन्न विभागों का हुआ दक्षता निर्माण
Bahraich News - -बढ़ते तापमान, जल संकट और बदलते मौसम से बढ़ रहीं बीमारियां और कुपोषण की समस्या

बहराइच, संवाददाता। जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तैयारी को मजबूत करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। रेडआर इंडिया, मिशन समृद्धि, डॉ. रेड्डीज़ फाउंडेशन और यूनिसेफ के सहयोग से शहर के एक होटल में आयोजित कार्यशाला में स्वास्थ्य और पोषण पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों तथा उनसे निपटने की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला का शुभारंभ एसीएमओ डॉ. संतोष राना व जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने किया। डॉ. बलराम जादव और दीपक मलिक इस मौके पर बताया कि बढ़ता तापमान, जल संकट, बाढ़ जैसी मौसमीय घटनाएं और बदलते मानसून सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं।
इससे डायरिया, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों में वृद्धि हो रही है। वहीं, खेती पर असर पड़ने से खाद्य असुरक्षा बढ़ रही है, जिससे बच्चों और महिलाओं में कुपोषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। प्रतिभागियों को प्राकृतिक समाधान आधारित रणनीतियों जल संरक्षण, हरियाली बढ़ाना और स्थानीय जलवायु-अनुकूल आहार को बढ़ावा देने की जानकारी दी है। पीने के पानी की उपलब्धता में कमी, जलस्रोतों का प्रदूषण और मौसम जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे जैसे मुद्दे सामने लाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।