नेपाल जा रहा अवैध मुर्गा जब्त
नेपाल के नवलपरासी जिला में भारतीय सीमा के पास अवैध रूप से लाए जा रहे तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल एपीएफ ने जब्त किया। तस्करों ने मोटरसाइकिल पर लदा कंटेनर देखकर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस...

वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। सीमावर्ती देश नेपाल के नवलपरासी जिला के प्रतापपुर गांव पालिका अंतर्गत भारतीय सीमा से सटे टूटवा खोला के समीप अवैध रूप से लाया जा रहा तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा को नेपाल सशस्त्र पुलिस ने जब्त किया है। नेपाल एपीएफ के गुठी परसौनी आउट पोस्ट के एपीएफ के इंस्पेक्टर अजय सुनार ने बताया की सशस्त्र सीमा बल नवलपरासी के 26 नंबर गण के एसपी संतोष राय मांझी के दिशा-निर्देश पर बॉर्डर क्षेत्र से सटे सभी रास्तों पर अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गश्ती को और तेज कर दिया गया है। सोमवार की सुबह टटूवा खोला के समीप नेपाल एपीएफ के द्वारा गश्ती के दौरान भारतीय सीमा के तरफ से आ रहे दो भारतीय नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर लदा कंटेनर को देख रोकने का प्रयास किया गया।
लेकिन नेपाल एपीएफ फोर्स को देखते ही दोनों सवार अपनी मोटरसाइकिल को नीचे जमीन पर गिरा कर भाग गए। सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा दोनों मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले लिया गया। मोटरसाइकिल पे लदा कंटेनर को जब खोला गया तो उसमें से लगभग तीन क्विंटल बॉयलर मुर्गा बरामद हुआ। जिसका वजन लगभग तीन क्विंटल था। बरामद बॉयलर मुर्गा की कीमत लगभग एक लाख रुपया आंकी गयी। तस्करों के दोनों मोटरसाइकिल को जब्त करते हुए बरामद किए गए बॉयलर मुर्गा का स्थानीय निवासियों के समक्ष गढ्ढा में डालकर नष्ट कर दिया गया। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा को लेकर भारत व नेपाल की सीमा पर दोनो तरफ के सीमा सुरक्षा बल की तरफ से लगातार गश्त होती रहती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।