Volkswagen Golf GTI bookings commenced in India, check details भारत में इस पावरफुल कार की बुकिंग शुरू, लेकिन बुकिंग से पहले एक जबरदस्त ट्विस्ट!, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Volkswagen Golf GTI bookings commenced in India, check details

भारत में इस पावरफुल कार की बुकिंग शुरू, लेकिन बुकिंग से पहले एक जबरदस्त ट्विस्ट!

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) की बुकिंग भारत में शुरू हो गई है। लेकिन, बुकिंग से पहले इसमें एक जबरदस्त ट्विस्ट है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
भारत में इस पावरफुल कार की बुकिंग शुरू, लेकिन बुकिंग से पहले एक जबरदस्त ट्विस्ट!
सिर्फ आपके लिए विशेष ऑफ़र

अगर आप भी कारों के दीवाने हैं और GTI शब्द सुनते ही आपकी धड़कनें तेज हो जाती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जी हां, क्योंकि फॉक्सवैगन गोल्फ GTI (Volkswagen Golf GTI) अब भारत आने वाली है, जो दुनिया की सबसे आइकॉनिक हॉट हैचबैक कार मानी जाती है, लेकिन इसकी बुकिंग का तरीका उतना ही खास है, जितनी ये कार सबसे अलग है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की सेल में हल्की गिरावट, लेकिन इस कंपनी ने SUV के दम पर हथिया ली मार्केट

बुकिंग करने से पहले आपको देना होगा एक क्विज

जी हां, फॉक्सवैगन इंडिया (Volkswagen India) ने गोल्फ GTI (Golf GTI) की बुकिंग के लिए एक बिल्कुल अनोखा 3-स्टेप प्रॉसेस बनाया है।

स्टेप 1: GTI लवर्स की परीक्षा

इसकी बुकिंग का प्रॉसेस एक क्विज से शुरू होता है, जिसमें आपसे GTI से जुड़े कई प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें कम से कम 5 में से 4 सवालों के सही जवाब देने पर ही आप अगले स्टेप पर जा पाएंगे।

स्टेप 2: बुकिंग अमाउंट और कलर सेलेक्शन

अगर आपने क्विज पास कर लिया, तो अब 2,65,370 रुपये का बुकिंग अमाउंट भरने का नंबर आता है। आपको ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए सिर्फ 15 मिनट मिलेंगे। इसमें आपको अपनी पसंद का कलर भी चुनना होगा।

स्टेप 3: रिजर्व लिस्ट में एंट्री – लेकिन कोई गारंटी नहीं

पेमेंट सफल होने पर आपका नाम रिजर्व लिस्ट (Reserve List) में जुड़ जाएगा। लेकिन ध्यान रखें कि फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने साफ कहा है कि हर कोई इस लिस्ट से कार नहीं खरीद पाएगा। कुछ चुनिंदा लोग ही इस कार को घर ले जाने का मौका पाएंगे, यानी लिमिटेड एडिशन और लिमिटेड ओनरशिप होगी।

फॉक्सवैगन गोल्फ GTI – परफॉर्मेंस का पावरहाउस

गोल्फ GTI सिर्फ दिखने में ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी दमदार है। इसमें 2.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 261bhp की पावर और 370Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलते हैं। वहीं, 5.9 सेकेंड में ये कार 0-100 किमी./घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा (इलेक्ट्रॉनिकली लिमिटेड) है।

ये भी पढ़ें:मारुति की सेल में हल्की गिरावट, लेकिन इस कंपनी ने SUV के दम पर हथिया ली मार्केट

कीमत और यूनिट्स – एक्सक्लूसिव ही रहेगा GTI

फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने यह नहीं बताया कि भारत में कितनी यूनिट्स लाई जाएंगी, लेकिन उम्मीद है कि यह एक लिमिटेड नंबर में ही उपलब्ध होगी, जिससे इसकी एक्सक्लूसिविटी बनी रहे। कीमत की बात करें, तो अनुमान है कि GTI की कीमत 50 लाख के आसपास होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।