mg m9 features and technology revealed अरे वाह! एमजी M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से उठ गया पर्दा, जानिए इसकी खासियत, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़mg m9 features and technology revealed

अरे वाह! एमजी M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से उठ गया पर्दा, जानिए इसकी खासियत

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि एमजी M9 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
अरे वाह! एमजी M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी से उठ गया पर्दा, जानिए इसकी खासियत

निकट भविष्य में नई प्रीमियम एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आज M9 के फीचर्स और टेक्नोलॉजी का खुलासा कर दिया है। बता दें कि एमजी M9 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे ब्रांड के प्रीमियम सेलेक्ट डीलरशिप पर बेचा जाएगा। एमजी M9 के लिए प्री-बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर 51,000 रुपये की टोकन राशि के साथ पहले से ही शुरू हो चुकी है।

धांसू हैं एमपीवी का केबिन

कंपनी ने खुलासा किया है कि M9 16-वे एडजस्टेबल सीटों से लैस है जिसमें आठ मसाज मोड, सीट वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन हैं। यह एक पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग सिस्टम और 12-स्पीकर साउंड सिस्टम के साथ भी आता है। इंटीरियर ट्रिम में फ्रेश ब्लैक और कॉन्यैक ब्राउन अपहोल्स्ट्री शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:गजब! महज 40 दिनों में 6300 से ज्यादा घरों में पहुंची महिंद्रा की ये दोनों EV

400 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज

एमजी M9 में 90 kWh की बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जाएगा जो 245bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह एमपीवी सिंगल चार्ज पर लगभग 430 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। भारत में इसके CKD रूट से आने की उम्मीद है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 65 लाख रुपये हो सकती है।

मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

ग्राहकों को एमपीवी में स्लाइडिंग रियर डोर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ADAS सूट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड फंक्शन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो इंटीग्रेशन के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और वायरलेस चार्जर मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।