डीएम तक पहुंची वन स्टाप सेंटर मैनेजर की शिकायत, बैठाई जांच
Muzaffar-nagar News - डीएम तक पहुंची वन स्टाप सेंटर मैनेजर की शिकायत, बैठाई जांच

वन स्टाप सेंटर की मैनेजर की बढ़ती शिकायतों पर सोमवार को डीएम ने संज्ञान लिया। सेंटर मैनेजर पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और महिलाओं को ब्याज पर पैसे देकर गारंटी चैक से उन्हें फंसाने की धमकी मामले में डीएम ने पुलिस जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही जिला प्रोबेशन अधिकारी से जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चार दिन पूर्व जिला प्रोबेशन कार्यालय में हंगामा करते हुए मोहल्ला गंगारामपुरा निवासी दीपा रानी ने वन स्टाप सेंटर की मैनेजर पूजा नरूला पर विभाग में नौकरी दिलाने के लिए डेढ़ लाख रुपये लेने का आरोप लगाया था, इसके लिए उन्होंने कार्यालय की एक अन्य महिला कर्मचारियों से भी वार्ता कराई थी।
हंगामें के बाद विभागीय अधिकारी की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को दीपा रानी सहित दो अन्य पीड़ित महिलाएं भी डीएम उमेश मिश्रा के पास फरियाद लेकर पहुंची। दीपा रानी ने लिखित शिकायत दी कि वन स्टाप सेंटर मैनेजर ने उनसे नौकरी दिलाने की बात कहकर रुपये लिए हैं। वहीं अन्य महिलाओं ने आरोप लगाए कि मैनेजर अवैध रूप से ब्याज पर रुपये चलाती है। रुपये के बदले गारंटी के चैक लेकर परेशान करती है। डीएम को बताया कि पहले भी कई प्रकार के आरोप इनपर लगे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी सपोर्ट कर रहे हैं। इस मामले में डीएम ने सेंटर मैनेजर की पुलिस जांच के लिए लिखा। वहीं, डीपीओ संजय कुमार से सेंटर मैनेजर के बारे में जानकारी लेकर जांच कराने के निर्देश दिए। डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी बनाई जा रही है। जांच के बाद ही हटाने की प्रक्रिया होगी। --- पहले भी सवालों के घेरे में रही सेंटर मैनेजर जिला अस्पताल परिसर में बने वन स्टाप सेंटर पर कुछ महीने पूर्व वहां रखी गई युवती से जबरन मिलने के लिए युवक पहुंच गया था। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो हंगामा हुआ। जांच में सामने आया कि उक्त युवक को वन स्टाप सेंटर पर फर्जी आधार कार्ड से एंट्री कर भाई बताकर मिलवाया गया था। इसके बाद एसएसपी ने संज्ञान लेकर विभागीय कार्रवाई में वन स्टाप सेंटर पर तैनात पुलिस चौकी को सुरक्षा में चूक के चलते निलंबित कर दिया था, लेकिन प्रोबेशन विभाग इस मामले में सेंटर मैनेजर पर कार्रवाई करने में फेल रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।