पति समेत चार पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
Ghazipur News - रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता ने पति समेत चार लोगों पर

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता ने पति समेत चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न के साथ जबदस्ती गर्भपात कराने के मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोपी वाराणसी के पार्वती नगर थाना कैंट वरूणा के रहने वाले हैं। जैसे ही इसकी भनक ससुरालीजनों को हुई वह घर छोड़कर भाग निकले। पुलिस धर पकड़ के लिए छापेमारी की। उतरौली निवासी जयप्रकाश सिंह की पुत्री जागृति सिंह की शादी एक साल पहले वाराणसी के पार्वती नगर कैंट वरूणा निवासी आलोक सिंह के साथ हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजनों की ओर से एक लाख रुपये नकद दहेज की मांग की जाने लगी।
इसे लेकर उसे प्रताड़ित किए जाने लगा। गर्भवती होने पर पति सहित सास और ननद पर जबरदस्ती दबाव बनाकर गर्भपात करा दिए। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार पटेल ने बताया कि तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न,मारपीट और जबरदस्ती गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज कर किया गया है। आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सभी घर छोड़कर भाग निकले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।