नव विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप
Fatehpur News - बिंदकी, संवाददाता नव विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोपनव विवाहिता ने पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

बिंदकी। एक नव विवाहिता ने पति समेत पांच ससुराली जनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई शिकायत में उसने बताया है कि मायका पक्ष के लोग अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे हैं ना देने पर अपशब्द बोलते हैं मारते पीटते हैं और जान से मारने की धमकी भी देते हैं ।महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कोतवाली में रविवार को संध्या देवी पत्नी जितेंद्र ने पुलिस से शिकायत किया। जिसमें पति समेत पांच लोगों पर दहेज उत्पीड़न तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। संध्या देवी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसका मायका कोतवाली बिंदकी क्षेत्र का सैमसी गांव है।
उसके पिता शैलेंद्र कुमार ने उसकी शादी 18 फरवरी 2025 यानी ढाई माह पूर्व कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के भदौली गांव निवासी युवक के साथ की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।