बिजनौर में बनेगा दिव्यांगों के लिए पहला सुगम्य पुस्तकालय
Bijnor News - बिजनौर में दिव्यांग बच्चों के लिए पहला सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाएगा। इस पुस्तकालय में बे्रल लिपि की किताबें, प्ले वर्कशीट, स्पीच टू टेक्सट और फिजियोथैरेपी की सुविधा होगी। यह पहल डीएम जसजीत कौर की है,...

बिजनौर में अब दिव्यांगों के सपनों को पंख लगेंगे। दिव्यांगों को सुविधा देने के लिए बिजनौर में पहला सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाएगा। डीएम जसजीत कौर की पहल पर बहुत जल्द जिला मुख्यालय पर सुगम्य पुस्तकालय तैयार होगा। इसमें दिव्यांग बच्चों के लिए बे्रल लिपि की किताबें, प्ले वर्कशीट , स्पीच टू टेक्सट और फिजियोथैरेपी की सुविधा मिलेगी। डीएम बिजनौर जसजीत कौर की मंशा है कि जिला मुख्यालय पर दिव्यांग बच्चों को सुविधा देने के लिए सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाए। डीएम के निर्देश पर बहुत जल्द सुगम्य पुस्तकालय बनाया जाएगा। प्राथमिक विद्यालय नईबस्ती नम्बर चार कांशीराम कालोनी बैराज रोड के पास सुगम्य पुस्तकालय बनाने केलिए जगह चिन्हित कर ली गई है।
सुगम्य पुस्तकालय में 40 दिव्यांग बच्चों के बैठने और पढ़ने की व्यवस्था होगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक करीब सुगम्य पुस्तकालय पर 4 लाख रुपये का खर्च आएगा। सुगम्य पुस्तकालय में मूकबधिर, दृष्टिबाधित और अस्थि विकलांग दिव्यांग बच्चों को उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके साथ ही बे्रल लिपि की किताबों से लेकर दिव्यांग बच्चों के लिए फिजियोथैरेपी की व्यवस्था होगी। साथ ही प्ले वर्कशीट , स्पीच टू टेक्सट की भी सुविधा मिलेगी। सुगम्य पुस्तकालय की दीवारों पर पेंटिंग से लेकर दिव्यांग बच्चों को कई तरह की सुविधा दी जाएंगी। डीएम के निर्देश पर मुरादाबाद जाकर देखा सुगम्य पुस्तकालय डीएम जसजीत कौर के निर्देश पर जिले के अधिकारियों ने मुरादाबाद जाकर सुगम्य पुस्तकालय का अवलोकन किया है। बिजनौर में सुगम्य पुस्तकालय बनाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सभी ब्लाकों पर बनेगा सुगम्य पुस्तकालय जिला मुख्यालय पर सुगम्य पुस्तकालय बनाने की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। जिला मुख्यालय के बाद ब्लाकों पर भी सुगम्य पुस्तकालय बनवाए जाएंगे। इस पहल से दिव्यांग बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी। वर्जन.. बिजनौर में सुगम्य पुस्तकालय बनवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। कुछ अधिकारियों को मुरादाबाद सुगम्य पुस्तकालय देखकर आने के निर्देश भी दिए हैं। सुगम्य पुस्तकालय में दिव्यांग बच्चों के लिए बे्रल लिपि की किताबों से लेकर दिव्यांगों को सहायक उपकरण और फिजियोथैरेपी आदि की सुविधा मिलेगी। जिला मुख्यालय के बाद ब्लाकों पर भी सुगम्य पुस्तकालय बनवाने पर विचार किया जाएगा। - जसजीत कौर, डीएम बिजनौर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।