जातीय जनगणना के निर्णय का भाजपाइयों ने किया स्वागत
Sultanpur News - बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय

बल्दीराय, संवाददाता बल्दीराय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के साहसिक निर्णय पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष बल्दीराय विशाल जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्णय सर्वमान्य है। भाजपा मंडल अध्यक्ष की अगुवाई में एवं भाजपा पिछड़ा मोर्चा उपाध्यक्ष अमर बहादुर विश्वकर्मा के संयोजन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर दिलीप सिंह, मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र अग्रहरि, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, जगदीश मिश्रा, राजेश शुक्ला, मक्खन लाल जायसवाल, बृजेश अग्रहरि, फैयाज अहमद, अभिषेक अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।
--------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।