बीडीओ ने किया विकास योजनाओं का निरीक्षण
रानेश्वर के बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने रविवार को विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। सुखजोड़ा पंचायत के लताबनी और बगखोला गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया। लताबनी केंद्र का निर्माण 15...

रानेश्वर। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा रविवार को छुट्टी के बावजूद इलाके में संचालित विकास योजनाओं का औचक निरीक्षण किया। सुखजोड़ा पंचायत के लताबनी एवं बगखोला गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया। लताबनी केंद में प्लास्टर की कार्य जारी है। और यह भवन 15 दिनों के अंदर हस्तगत करा दी जाएगी। जबकि बगखोला आंगनबाड़ी केंद्र की निर्माण में एक महीना समय लगेगा। वहीं दक्षिणजोल पंचायत के प्रतापपुर गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के अलावे धाधका गांव में विपद तारन गोराई की जमीन पर बन रहा बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजना कार्य के भी निरीक्षण किया गया। सदीपुर पंचायत के तसरकाटा गांव के मध्य विद्यालय के समीप लगाया गया चापाकल समेत अन्य चापाकल की भी मरम्मती कराई गई।
मौके पर संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।