वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड ने आरसीबी वर्सेस सीएसके मैच में 14 गेंदों में नाबाद 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के सिक्स शामिल हैं। उन्होंने 14 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट करते ही नया इतिहास रच डाला। वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले कैरेबियन प्लेयर बन गए हैं। शेफर्ड ओवरऑल लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर पहुंच गए है। आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल के नाम दर्ज है। उन्होंने आईपीएल 2023 में 13 गेंदों में पचासा बनाया था।
आईपीएल में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले कैरेबियन खिलाड़ियों की सूची में सुनील नरेन दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2017 में आरसीबी के खिलाफ 15 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। ऑलराउंडर नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेलते हैं।
धाकड़ कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन भी 15 गेंदों में पचासा ठोकने का कमाल कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2023 में आरसीबी के विरुद्ध ऐसा किया था। पूरन लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का हिस्सा हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 17 गेंदों में अर्धशतक जमाने का कमाल किया है। पोलर ने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया था। पोलार्ड अब मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच हैं।
वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल लिस्ट में फिसड्डी हैं। उन्होंने आईपीएल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में फिफ्टी कंप्लीट की थी। गेल तब आरसीबी का हिस्सा थे। ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए मशहूर रहे गेल रिटायर हो चुके हैं।