सहरसा : सड़क हादसे में महिला की मौत
सहरसा में बैजनाथपुर सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक दुकान में घुसकर सामान को नष्ट कर दिया। इस हादसे में शिक्षक अमर कुमार शर्मा की 65 वर्षीय मां निर्मला देवी की मौत हो गई। सौरबाजार...

सहरसा। बैजनाथपुर सोनवर्षा राज मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर गोदाम समीप तेज रफ्तार ट्रक का कहर देखने को मिला। अनियंत्रित ट्रक चालक के द्वारा सड़क किनारे स्थित एक दुकान में जबरदस्त तरीके से धक्का मार दिया। जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया। वही हादसे से बैजनाथपुर निवासी शिक्षक अमर कुमार शर्मा की 65 वर्षीय मां निर्मला देवी की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने सौरबाजार पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन किया ।ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जबकि चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले में अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
घटना को लेकर काफी देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।