खगड़िया: हनुमान मंदिर में धूमधाम से की गई कई देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा
महेशखूंट के प्राचीन हनुमान मंदिर में रविवार को हनुमानजी और कई देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से संपन्न हुई। आचार्य ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा से मूर्तियों में देवी-देवताओं का साक्षात वास...

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर बड़ी झिकटिया में धूमधाम से हनुमानजी सहित कई देवी-देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा रविवार को संपन्न हो गई। इस अवसर पर बनारस से पहुंचे आचार्य ने कहा कि धर्म शास्त्रों में ऐसा माना गया है कि जब भी किसी देवी- देवताओं को मंदिर में पूजा-अर्चना करने हुए प्रतिमाएं स्थापित की जाती है तो पूजा आरंभ करने से पहले उनकी प्राण प्रतिष्ठा की जाती है। प्राण प्रतिष्ठा इसलिए किया जाता है कि मूर्तियों में देवी-देवताओं का साक्षात वास स्थापित होता है। वह एक सामान्य मूर्ति से दिव्य प्रतिमा का रूप ले लेती है। प्राचीन हनुमान मंदिर झिकटिया मे प्राण प्रतिष्ठा होते ही पूजा- अर्चना करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
बताया गया कि मन की शांति एवं समाज में शांति सद्भावना बनाये रखने के लिए पूजा- अर्चना करना जरूरी है। मानव कल्याण के लिए प्राचीन काल से ही यज्ञ कराया जा रहा है। यज्ञ करने से एक ओर जहां वातावरण शुद्ध होता है। वही दूसरी ओर समाज में एक दूसरे के प्रति समरस्ता विश्वास बढ़ता है। यज्ञ कमेटी के अध्यक्ष धनपति राम ने बताया कि झिकटिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में नवनिर्मित श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, राधे कृष्ण, शिव पार्वती व श्री गणेश महाराज का प्राण प्रतिष्ठा व रामध्वनि यज्ञ की सफलता के भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई उसके बाद 2 से 4 मई तक प्राण प्रतिष्ठा के लिए नियमित रूप से पूजा अर्चना की गई। वहीं तीन दिवसीय रामध्वनि यज्ञ का आयोजन पांच मई से सात मई तक होगा। यज्ञ स्थल पर रामध्वनि यज्ञ मे पूजा-अर्चना के लिए ग्यारह देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई। बताया कि यज्ञ की सफलता के लिए समस्त झिकटिया पंचायत के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर कमेटी के कोषाध्यक्ष अजीत कुमार, मनोहर राम,उप कोषाध्यक्ष,रमोतार राम, राम, सचिव मुकेश कुमार सुमन,उप सचिव देवानंद मड जदयू नेता अशोक सिंह, चंदन कश्यप, जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार, युवा राजद के जिलाध्यक्ष उदय यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजकिशोर यादव,पूर्व मुखिया ओमप्रकाश पोद्दार,सरपंच कविता देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष राकेश यादव, अधिवक्ता श्यामसुंदर मंडल, सुनील कुमार शर्मा, दारा राम चंद्रवंशी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।