बेहतरीन कार्यों के लिए रानीखेत में होमगार्ड्स सम्मानित
मंडलीय कमांडेंट ललित मोहन जोशी ने रानीखेत में चार होमगार्ड जवानों को बेहतरीन ड्यूटी के लिए सम्मानित किया। बैठक में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी, वर्दी और टर्नआउट की गुणवत्ता पर जोर दिया गया। जवानों की...

बेहतरीन ड्यूटी का निर्वाहन करने पर मंडलीय कमांडेंट ललित मोहन जोशी शनिवार को रानीखेत के चार होमगार्ड जवानों को सम्मानित किया है। उन्होंने यह सम्मान उन्हें यहां होमगार्ड जवानों की बैठक में दिया। मंडलीय कमाडेंट ललित मोहन जोशी, जिला कमांडेंट नितिन काकरेवाल, वैतनिक निरीक्षक जितेंद्र सिंह भाटिया तथा प्लाटून कमांडर विनोद चंद्र फुलारा ने यहां नगर रानीखेत, ग्रामीण ताडीखेत, भिकियासैण, स्याल्दे, सल्ट, चौखुटिया द्वाराहाट प्लाटूनों के होमगार्ड जवानों की बैठक ली। इसमें वर्दी और टर्नआउट बेहतर रखना, ईमानदारी से ड्यूटी करने, पुलिस ड्यूटी में सतर्कता बरतने, प्रशासन ड्यूटी का निर्वहन करने और कर्तव्य निष्ठा के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
होमगार्ड जवानों की ड्यूटी संबंधी व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस दौरान रवि प्रसाद भुवन नाथ, पूजा अधिकारी, मनीषा आर्या आदि जवानों को उनके बेहतरीन टर्न आउट पर सम्मानित किया गया। सम्मेलन में पीसी विपिन कुमार, पीसी बलवंत सिंह, पीएस मोहन मटवाल, ईश्वरी दत्त नैनवाल, मोहनचंद पोखरियाल, विनोद शर्मा, हरीश मनराल, हरीश, अलीम अहमद तथा महिला और पुरुष जवान शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।