चंदवा में धूमधाम से मना संत जोसफ पर्व
चंदवा पल्ली मे संत जोसफ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रविवार प्रातः फादर माइकल की अगुवाई में मिस्सा संपन्न हुआ, जिसमें फादर फबियानुस सिंदूरया, फा अ

चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पल्ली में रविवार को संत जोसफ का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। रविवार प्रातः फादर माइकल की अगुवाई में मिस्सा पूजा की गई। इसमें फादर फबियानुस सिंदूरया, फादर अलफोन्स, फादर मार्शल, फादर मरियानुस शामिल हुए। इसके बाद सभी पल्ली वासी कैथोलिक सभा के सदस्यों का स्वागत किया। फादर फबियानुस ने कहा कि इसाई समुदाय के लोग संत जोसफ क़ो मजदूरों का संरक्षण संत मानते हैं। इसे मजदूर दिवस और पिता दिवस के रूप में भी मनाते है। इस अवसर पर स्टेफन मिंज, सुमन सुनील सोरेंग, बिनय खलखो, जगदीश एक्का, राजेश लकड़ा, कुलदीप लकड़ा, अनूप सर, सुधीर लकड़ा, फिलिप्स बागे, महिला संघ से बसंती कच्छप, सुषमा तिर्की, इलिसबा नाग, सुशीला सोरेंग, सिस्टर नीलम, किरण लकड़ा, फतिमा एक्का, दोरोथेया खलखो, अंजेला सोरेंग, फूलजेंसिया टोप्पो सहित कैथोलिक सभा के सभी सदस्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।