Severe Rainfall and Crop Damage in Gangolihaat Farmers Demand Government Aid बारिश से सड़कों में बहने लगा नालियों का पानी, Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsSevere Rainfall and Crop Damage in Gangolihaat Farmers Demand Government Aid

बारिश से सड़कों में बहने लगा नालियों का पानी

गंगोलीहाट में हुई भारी बारिश के कारण दुकानदारों को जल्दी बिजली का सहारा लेना पड़ा। बारिश से नालियां चोक हो गईं और गंदा पानी सड़कों पर आ गया। किसानों को पकी फसल छोड़कर घर लौटना पड़ा। अतिवृष्टि और...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 3 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
बारिश से सड़कों में बहने लगा नालियों का पानी

गंगोलीहाट। बिजली की गरज के साथ क्षेत्र में भारी बारिश हुई। दुकानदारों को अंधेरा छा जाने से 3 बजे ही बिजली का सहारा लेना पड़ा। बारिश के चलते नगर क्षेत्र की कई नालियां चोक हो गई जिससे गंदा पानी व मलवा सड़क व रास्तों में आ गया। खेतों में गेहूं की फसल काट रहे किसानों को पकी खड़ी फसल को खेतों में छोड़कर घरों का रुख करना पडा। गेहूं व मसूर की खेती को कुछ दिन पूर्ण हुई अतिवृष्टि व ओलावृष्टि ने भारी नुकसान पहुंचाया। क्षेत्र में एक तरफ बंदर , लंगूर , जंगली सूअर किसानों की खेती को वर्ष भर नष्ट कर रहे हैं।

फसल पकते समय मौसम अनुकूल न होने से किसानों को खेतों से बीज तक के लिए अनाज नहीं मिल पा रहा है । किसान संजय सिंह , राजेंद्र कुमार , देव सिंह बोहरा , प्रकाश रावल ने सरकार से कृषि ऋण माफ कर प्रति किसान को 5 कुंतल गेहूं निशुल्क देने की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।